धार , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के धार जिले की कुक्षी पुलिस ने ग्राम कापसी में हुई लगभग 10 लाख रुपए की सनसनीखेज डकैती का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं, जिन्होंने लुटेरों को घर की जानकारी देने और भागने में मदद कर डकैती को संभव बनाया।

पुलिस के अनुसार, इस डकैती में कापसी गांव के ही रवि पिता रामजी राठौर और पवन पिता गोपाल राठौर संलिप्त थे। इन दोनों ने बाहरी लुटेरों को घर की जानकारी दी और भागने में सहयोग किया। उन्होंने अफवाहों के आधार पर यह योजना बनाई कि फरियादी भगवान काग की अलमारी में 7 से 8 करोड़ रुपए रखे हैं।

घटना 30 सितंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे हुई। फरियादी भगवान काग के घर में तीन अज्ञात बदमाश घुसकर उनकी भाभी ललिता के साथ मारपीट की और करीब 1 लाख रुपए नकद तथा 9 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर ले गए।

नवागत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शक की सुई कापसी के रवि राठौर और पवन राठौर पर टिकी। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया और बताया कि उन्होंने मास्टरमाइंड कानालाल उर्फ दाऊ सीरवी से संपर्क किया था। कानालाल और उसके दो साथियों ने नवरात्रि आरती के दौरान घर में घुसकर डकैती को अंजाम दिया।

पुलिस ने कानालाल उर्फ दाऊ के पास से करीब 6.50 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में कानालाल उर्फ दाऊ पिता भग्गा मुलवा निवासी रिंगनोद, भेरू पिता मायाराम निवासी रिंगनोद, रवि राठौर और पवन राठौर शामिल हैं। इनके कब्जे से डकैती में इस्तेमाल की गई एक कार और एक बाइक भी जब्त की गई। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीआई राजेश यादव, उप निरीक्षक अनूप बघेल, उप निरीक्षक गुलाब सिंह भयड़िया और साइबर सेल टीम के सदस्यों को 10 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित