धार , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के परिपालन में धार पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता के उद्देश्य से 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही वाहनों की स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी। इस दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि आज से शुरु होकर 10 दिसंबर तक विशेष यातायात परिवर्तन अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक सहित पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा अलग-अलग मार्गों पर वाहनों की जांच करेंगे। दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य रहेगा। साथ ही कार में सीट बेल्ट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सहित फिटनेस व अन्य दस्तावेज चेक किए जाएंगे। वाहन चालकों को इसके परिपालन के लिए जागरूक किया जाएगा। यदि कोई नियम तोड़ता है, तो फिर कार्रवाई होगी।
अभियान के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरुक किया जाएगा। शासन द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही स्कीम, हिट एंड रन, राहवीर योजना और कैशलेस बीमा योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। स्कूल व कॉलेज में आयोजन अभियान के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियां की जाएगी। इसमें नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबंध व अन्य प्रतियोगिताएं होगी। इनके माध्यम से स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरुक किया जाएगा। शहर में रोजाना नाबालिग बच्चे दुपहिया वाहन दौड़ाते देखे जा सकते हैं, जिन्हें समझाइश दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित