धार , नवंबर 24 -- मध्यप्रदेश के धार में इन दिनों चलाए जा रहे यातायात जागरुकता अभियान में नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ सावधानी के सुझाव दिए जा रहे है।

इसी क्रम में कल शाम पुलिस टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जिस चालक को भी नियमों की अनदेखी करते देखा, उसे मौके पर ही रोका गया। पुलिस ने पहले चालक को कारण समझाया, फिर नियमानुसार चालान भी बनाया। उद्देश्य यह था कि लोग अपनी गलती समझें और आगे दोबारा ऐसा न करें।

पुलिस का कहना है कि बावजूद सख्त कार्रवाई के, लोगों के व्यवहार में पूरी तरह बदलाव नहीं आ रहा है। कई लोग चालान को सिर्फ औपचारिकता समझते हैं, जबकि हकीकत ये है कि इन नियमों का पालन करना ही हादसों से बचने का अच्छा तरीका है। पुलिस का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित करना है।

यातायात पुलिस के अनुसार एक सप्ताह में कुल 263 चालकों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख 22 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इनमें सबसे ज्यादा बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालक थे। साथ ही चार पहिया वाहन चालक, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने का दंड लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित