नैनीताल , जनवरी 24 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के नैनीताल पहुंचे और जिले की प्रमुख परियोजना में शामिल कैंचीधाम बाईपास (भवाली सेनिटोरियम-रातीघाट) का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए देश-विदेश से हजारों-लाखों श्रद्धालु यहां प्रति वर्ष आते हैं। श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो, साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए इस बाईपास का निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से विश्व प्रसिद्ध श्री कैंचीधाम में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि भवाली सेनीटोरियम से रातीघाट तक प्रस्तावित 18.15 किलोमीटर बाईपास में से आठ किलोमीटर मार्ग का निर्माण संपूर्ण हो गया है। उक्त कार्य हेतु 12 करोड़ रुपये विभाग को प्राप्त हुए थे, कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि बाकी 10.15 किलोमीटर मार्ग में पहाड़ कटिंग कार्य भी पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में 9.81 करोड़ रुपये की धनराशि से कलमठ एवं सुरक्षा दीवारों का निर्माण एवं अन्य कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने हेतु 74.15 किलोमीटर स्पान का मोटर पुल का भी निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन से 9.63 रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।

मुख्यमंत्री ने आगामी यात्रा सीजन से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने और बाईपास मार्ग के संचालन के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शिप्रा नदी पर नव निर्मित 30 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उक्त बाईपास के निर्माण से भवाली बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, वहीं पर्यटन सीजन में पर्यटकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बर्फबारी को देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पर्यटकों से भी बातचीत की। पर्यटकों केन्द्र और राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं हुई है, वह यहॉ लागातार आते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित