देहरादून , नवंबर 24 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीन ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

श्री धामी ने शोक संदेश में लिखा कि बॉलीवुड अभिनेता धमेंन्द्र का निधन भारत की फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी मुस्कान और उनकी अदाकारी और किरदार हमेशा हम सभी को याद रहेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

धर्मेंद्र को इसी माह तबीयत खराब होने के बाद मुंबई ब्रीच केन्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बीच में उनके निधन की अफवाह की खबरें भी उड़ी थी, इसके बाद देओल परिवार ने उनके निधन का खंडन किया था।

धर्मेंद्र को हाल की में अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर लाया गया था, जहां उनकी देखभाल परिवार की तरफ से की जा रही थी। लेकिन आज अचानक उनके निधन की खबर से फिल्मी जगत, राजनीतिक सामाजिक संगठनों और उनके असंख्य प्रशंसकों में दुख की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित