देहरादून , अक्टूबर 19 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचे। श्री धामी ने इस मौके पर श्री रावत को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री रावत की दिल्ली से लौटते हुए कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल भी जाना है। इस मौके पर श्री धामी को उन्होंने लगे हाथों उत्तराखंडी गुड़ और हरिद्वार जिले मे लक्सर के गुड़ के गटक की चाय पिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी है।
रविवार की शाम देहरादून स्थित आवास पर श्री रावत से मिलने वालों का तांता लगा रहा। जब कल पूर्व मुख्यमंत्री रावत दिल्ली से देहरादून आ रहे थे तभी मेरठ के कंकरखेड़ा के पास उनकी इनोवा कार हाईवे में हादसे का शिकार हो गई थी। हालांकि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई । आज पूरे दिन कई लोग पूर्व मुख्यमंत्री रावत का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुँचे। रविवार को उनके आवास पर श्री पुष्कर धामी उनका हाल-चाल जानने पहुंचे, उन्होंने भी लक्सर के गुड़ की चाय पिलाकर मुख्यमंत्री का दिवाली के उपलक्ष में अभिनंदन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित