कवर्धा, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ( कवर्धा ) जिले के रेंगाखार गांव में पशु क्रूरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया गांव के एक खेत में धान की फसल में घुसे सांड पर अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सांड का एक पैर का आधा हिस्सा कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों का अनुमान है कि फसल को नुकसान से बचाने के उद्देश्य से सांड पर यह हमला किया गया होगा ताकि वह चल-फिर न सके और खेत में दोबारा न घुसे। घायल सांड को देखकर आसपास के लोगों में आक्रोश का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित