मुंबई , नवंबर 24 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के लिये 51 रूपये मिले थे।
धर्मेन्द्र ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1960 में प्रदर्शित निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को सिर्फ 51 रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद भी धर्मेंद्र ने जितनी भी फिल्में अर्जुन हिंगोरानी के साथ कीं, सिर्फ नाममात्र ही पैसा लिया। हिंगोरानी परिवार का धर्मेंद्र ने ताउम्र एहसान माना, कभी भी उनसे पैसे की डिमांड नहीं की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित