मुंबई , नवंबर 25 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने जिगरी दोस्त दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन पर भावुक हो गये।
बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र का कल निधन हो गया। अमिताभ, धर्मेन्द्र को अंतिम विदाई देने के लिये कल श्मशान स्थल पहुंचे थे।अमिताभ, धर्मेन्द्र के निधन पर आज बेहद भावुक हो गये हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर अपने दोस्त धर्मेन्द्र को याद करते हुए लिखा,एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया.. अपने पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसे सहा नहीं जा सकता. धरम जी. महानता की मिसाल, जो न सिर्फ़ अपनी मशहूर शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने दिल की विशालता और सबसे प्यारी सादगी के लिए भी हमेशा याद किए जाते हैं।
अमिताभ ने लिखा, धर्मेन्द्र अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आए थे, और उसके प्रति सच्चे रहे.. अपने करियर में शानदार रहे, एक ऐसी इंडस्ट्री, जिसने हर दशक में बदलाव देखे, पर उनमें नहीं.. उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आस-पास आने वाले सभी लोगों तक फैली हुई थी.. इस प्रोफेशन में एक दुर्लभ चीज है. हमारे आस-पास की हवा खाली है, एक खालीपन जो हमेशा खाली रहेगा, दुआएं"गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ शोले, चुपके चुपके, राम बलराम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। अमिताभ और धर्मेन्द्र की जोड़ी को बॉलीवुड में जय-वीरू के रूप में जाना जाता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित