मुंबई , नवंबर 24 -- बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र की अंतिम फिल्म इक्कीस, 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का आज निधन हो गया। धर्मेन्द्र की अंतिम फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

29 अक्टूबर को मेकर्स ने 'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस, सम्मान और बलिदान की झलक दिखाई गई।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इक्कीस वर्ष 1971 के युद्ध पर आधारित है जिसमें एक 21 साल के लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं,जबकि धर्मेंद्र, अरुण के पिता एमएल. खेत्रपाल की अहम भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म की कहानी एक पिता की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है, जब वह यह समझने की कोशिश करते हैं कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उसके बेटे ने किस वजह से देश के लिए बलिदान दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित