भोपाल, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में मदरसों के जरिए धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में ऐसे किसी भी मदरसे को संचालित नहीं होने दिया जाएगा, जो सनातन, जैन, बौद्ध या सिख बच्चों का धर्मांतरण कराने की मंशा रखते हैं। ऐसे मदरसों पर सरकार द्वारा ताले लगवा दिए जाएंगे।

शर्मा ने बताया कि सरकार ने संबंधित कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही मानव अधिकार आयोग के पास पहुंची शिकायतों पर भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे कौन मुल्ला या मौलवी है, इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस का असली "सृजन अभियान" शुरू हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित