शिवपुरी , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत बदरवास थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में एक पादरी, एक पटवारी, एक शिक्षक और दो महिला शिक्षिकाओं सहित कुल पांच आरोपियों को बदरवास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आज शाम जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पादरी आम जी भील (50 वर्ष), पटवारी शगुन चंद्र पैक रा (50 वर्ष), शिक्षक वीरेंद्र कुमार तिर्की (54 वर्ष), शिक्षिका अनीता भगत (52 वर्ष) तथा महिला शिक्षिका राजपति (51 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी बदरवास कस्बे, ग्राम घुघरा एवं ग्राम गुड़ा हाल के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को फरियादी हमीर भील (32 वर्ष) द्वारा बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उक्त आरोपी पिछले लगभग पांच वर्षों से बदरवास क्षेत्र में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रकरण कायम किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बदरवास थाना प्रभारी रोहित दुबे को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। आज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मांतरण की साजिश का पर्दाफाश किया है। मामले की जांच आगे जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित