धर्मशाला , दिसंबर 19 -- हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 24 से 31 दिसंबर तक कांगड़ा घाटी कार्निवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संस्कृति, खेल एवं डिजिटल आकर्षणों का संगम देखने को मिलेगा।
इस मेले के प्रमुख आकर्षणों में 1,000 से अधिक महिलाओं की भागीदारी शामिल है जो पारंपरिक गद्दी और झमकड़ा परिधान में सजी होंगी और 29 से 31 दिसंबर के बीच धर्मशाला में लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आठ दिवसीय इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन, क्रिकेट एवं फुटबॉल टूर्नामेंट, फैशन शो, ड्रोन प्रदर्शन, साहित्य एवं नाट्य कार्यक्रम सहित कई प्रकार की गतिविधियां शामिल होंगी। समापन दिवस 31 दिसंबर को आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित