रायगढ़ , नवंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित वनमंडल धरमजयगढ़ के बोरो वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मिरीगुड़ा बीट फिटींगपारा में शुक्रवार को हाथियों के एक दल के गांव में तबाही मचाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी।
ग्रामीणों के मुताबिक आज तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच 17-18 जंगली हाथियों का विशालकाय दल अचानक गांव में आ गया। हाथियों के झुंड से अलग हुए दो हाथी सीधे ग्रामीण महिला रूचा यादव के घर की ओर बढ़े और देखते ही देखते घर में जमकर तोड़फोड़ मचा दी। स्थिति को भांपते हुए रूचा यादव ने अपने परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला और अंधेरे में सुरक्षित स्थान की ओर भागकर जान बचाई।
खेतों में भी हाथियों का प्रकोप दिखाई दिया। खम्हार के पूर्व सरपंच चिंतामणि राठिया ने अपने खेत में मिसाई के लिए एकत्रित धान रखा था, जिसे हाथियों ने पूरी तरह रौंदकर नष्ट कर दिया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल संबंधित बीट गार्ड को दे दी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित