धमतरी , नवंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वन ग्रामों में रहने वाले किसानों के सामने इस बार धान विक्रय को लेकर नई समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र की विभिन्न सोसायटियों ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए वन ग्रामों के किसानों का धान खरीदने से इनकार कर दिया है।

इधर किसानों का कहना है कि सरकार ने ही उन्हें बीज और खाद उपलब्ध कराने के लिए ऋण दिया था लेकिन अब जब धान बेचकर कर्ज चुकाने की बारी आई है, तब उनकी उपज लेने से मना किया जा रहा है। किसानों का यह भी कहना है कि पिछले वर्षों में उनका धान वन अधिकार पट्टा के आधार पर नियमित रूप से खरीदा जाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित