धमतरी, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में नवरात्र पञ्चमी के अवसर पर शहर के मराठा मंगल भवन में 351 बेटियों का कन्या भोज आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ढोल-नगाड़ों के साथ कन्याओं और अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद कन्याओं की तिलक-आरती कर उन्हें भोजन परोसा गया।

मंच पर शक्ति माता के नौ स्वरूपों के रूप में कन्याओं को विराजित कर उन्हें विशेष सम्मान दिया गया। इस आयोजन को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' नाम दिया गया था।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की अध्यक्ष विभा अवस्थी, शिल्प कला बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू उपस्थित रहीं। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को बेटियों के महत्व और उनके प्रति सम्मान का संदेश देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित