धमतरी , नवंबर 26 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर स्थित कांग्रेस भवन में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब टिकट वितरण को लेकर दो प्रमुख स्थानीय नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही सचिन पायलट बाहर निकले, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र अजमानी ने उनसे महापौर चुनाव में टिकट वितरण में हुई कथित गड़बड़ी का मुद्दा उठाने की कोशिश की। पायलट जल्दबाजी में बिना बातचीत किए आगे बढ़ गए, जिसके बाद देवेंद्र अजमानी मीडिया के सामने अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे।
इसी दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना और देवेंद्र अजमानी के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच हुई यह भिड़ंत कैमरों में कैद हो गई। विवाद बढ़ने के कुछ देर बाद ही पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र अजमानी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया।
देवेंद्र अजमानी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महापौर चुनाव में "टिकट की दलाली" की है। वहीं जिलाध्यक्ष शरद लोहना ने पलटवार करते हुए देवेंद्र अजमानी को "भाजपा का आदमी" करार दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित