धमतरी , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीनसत्ती में स्थित शीतला मंदिर परिसर के शिवालय में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उनकी श्रद्धा भावनाओं को ठेस पहुंची है।

जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग को रात के समय एक युवक द्वारा तोड़ा गया और उसे मंदिर से बाहर ले जाया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो वे हैरान रह गए, क्योंकि पूरे गांव की धार्मिक आस्था उस शिवलिंग से जुड़ी हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पुजारी और गांव के ही एक व्यक्ति के बीच हाल ही में वाद-विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटित हुई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से परेशान है।

अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में धार्मिक तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित