धमतरी, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इस समय सभी रेत खदानों से निकासी पर प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद रात के अंधेरे में रेत की चोरी लगातार जारी है।
ट्रैक्टरों के जरिए चोरी-छुपे रेत निकासी और परिवहन की घटनाएँ सामने आ रही हैं। खनिज विभाग ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कई ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्रवाई की है। विभाग द्वारा इन वाहनों पर चलानी की गई और करीब एक महीने से इन्हें जब्त कर रखा गया है।
इस कार्रवाई से नाराज ट्रैक्टर संचालक संघ ने जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि रेत की चोरी सिर्फ ट्रैक्टरों से ही नहीं बल्कि हाइवा वाहनों से भी की जा रही है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
वहीं, इस पूरे मामले में धमतरी कलेक्टर का कहना है कि जहाँ भी गड़बड़ी पाई जा रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित