धमतरी , नवंबर 26 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के कर्रा घाटी चौक में बुधवार को किसानों ने रकबा सुधार और धान बेचने के टोकन जारी नहीं होने की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया। कर्रा घाटी चौक पर करीब 200 से अधिक किसान एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों का आरोप है कि सरकारी रिकॉर्ड में जमीन के रकबे में गड़बड़ी की गई है, जिसके कारण धान विक्रय के लिए टोकन जारी नहीं हो पा रहे हैं। परेशानी से नाराज़ किसानों ने कहा कि जब तक रकबा सुधार और टोकन जारी करने की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं होगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
सूचना मिलते ही सिहावा विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और किसानों से चर्चा कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शन के कारण कर्रा घाटी चौक पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित