धमतरी , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में एक आर्मी का जवान भी शामिल बताया जा रहा है। घटना कुकरेल मार्ग पर बाजार कुर्रीडीह के पास हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज शाम करीब सात बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर धमतरी से बाजार कुर्रीडीह की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे के बाद पुलिस और वरदान एंबुलेंस टीम मौके पर पहुँची और शवों को जिला अस्पताल लाया गया। मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी युवक बाजार कुर्रीडीह क्षेत्र के निवासी थे।
कुकरेल थाना प्रभारी टूमन लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित