धमतरी , अक्टूबर 29 -- ) छत्तीसगढ़ में धमतरी नगर निगम में पेयजल संकट को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्षदों ने प्रदर्शन किया और नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षद खाली मटके लेकर निगम कार्यालय पहुंचे तथा निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि निगम के जल निस्पंदन संयंत्र में कई दिनों से तकनीकी खराबी बनी हुई है और जिम्मेदार अधिकारी अब तक समस्या का समाधान नहीं कर सके हैं। इसके कारण कई वार्डों में नलों से जल आपूर्ति ठप है। लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने कहा कि यदि शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित