धमतरी , दिसंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रशासनिक टीम ने बीते दिन दो चावल मिलों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच के दौरान दोनों मिलों में अवैध तरीके से भंडारित धान और चावल की भारी मात्रा पाई गई, जिसकी जानकारी विभाग ने आज मीडिया से साझा की।

प्रशासन ने सोरम स्थित फूलमनी राइस मिल और धमतरी शहर की अशोक राइस मिल में दबिश दी, जहां कुल 22,000 क्विंटल धान और 10,000 क्विंटल चावल बरामद किया गया। जब्त किए गए अनाज की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

इस संयुक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, मार्कफेड और मंडी विभाग की टीम शामिल रही। अधिकारियों का कहना है कि अनियमित भंडारण और स्टॉक छिपाने की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

प्रशासन अब जब्त किए गए धान-चावल के स्रोत और खरीद प्रक्रिया की जांच कर रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित