धमतरी, अक्टूबर 12 -- धमतरी जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय का तीसरा चरण शुरू किया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने जिलेभर में 90 संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सभी ठिकानों के नशे के कारोबार से जुड़े होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी।
छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस अभियान की सीधी मॉनिटरिंग रायपुर रेंज के आईजी द्वारा की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित