धमतरी , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत माकरदोना गांव में मेला मड़ाई देखने गए एक युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।

मृतक की पहचान झुरातराई गांव निवासी 22 वर्षीय युवक के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने युवक पर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार युवक मेला देखने माकरदोना गया था और देर रात उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित