धमतरी, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए धमतरी पुलिस ने सोमवार को साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मंच से 108 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए। इसके साथ ही आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए हेलमेट का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान थिएटर कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित