धमतरी , अक्टूबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण के मामले को महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में रायपुर जिले के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त एक वैन को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरी की है, जहाँ सात अक्टूबर की रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम को देखने रायपुर जिले के सागर बघेल और मोतीलाल बघेल पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान दोनों आरोपियों का पीड़ित नाबालिग और उसके साथियों से झगड़ा एवं मारपीट हो गयी थी।

पुलिस के अनुसार, जब आरोपी गांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें नाबालिग लड़का अकेला जाते हुए मिला और बदला लेने की नीयत से दोनों ने उसको जबरन उठा लिया और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर रायपुर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस खुलासे से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित