धमतरी , दिसंबर 01 -- छत्तीसगढ में धमतरी जिले के नरहरा जलप्रपात में रविवार को लापता हुए रायपुर निवासी युवक तोरण नायक का शव सोमवार सुबह घटनास्थल पर पानी में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नरहरा जलप्रपात आया था, जहां नहाते समय वह गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। आज सुबह तलाशी के दौरान घटनास्थल के पास ही उसका शव मिला।
घटना के बाद पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा कर्मियों, चेतावनी बोर्ड और बैरिकेड्स की कमी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इधर, धमतरी कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार करने की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित