धमतरी , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगांव रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और बेकाबू वेन ने सड़क पर चल रहे कई बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित