बहराइच , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के बलराज पुरवा में हुआ। मृतक की पहचान सुंदरम उम्र लगभग आठ वर्ष पुत्र रामसेवक के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार शाम करीब छह बजे सुंदरम बलराज पुरवा बाजार में सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान लकड़ी लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जो रेती ग्यारह सौ की ओर जा रही थी, उसकी चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली का टायर बच्चे के सीने पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के पिता मुंबई में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैसरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित