बलरामपुर , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ के बलरामपुर पुलिस ने शहर स्थित धनंजय ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी की गुत्थी सुलझा ली है और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना 30 से 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात की है। बलरामपुर के दहेजवार चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। शिकायत मिलने पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के ग्राम नकना से चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया और अपने सहयोगियों के नाम बताए।

गिरफ्तार आरोपियों में शिव कुमार, सूरज सिंह, वेद सिंह और सूर्या गिरी शामिल हैं। वहीं चोरी का माल खरीदने और बेचने में सहयोग करने वाले अजीत, बादल दास, राजेश अग्रवाल और रोशन सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 234 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चांदी, 3.5 लाख रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो आईफोन बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी के बाद उन्होंने गहनों को अंबिकापुर के ज्वेलर रोशन सोनी को बेचा था, जिसने गहनों को गलाकर अन्य दुकानों में बिक्री की थी। पुलिस ने उसके घर से भी बड़ी मात्रा में गहने और नकदी जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित