अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा के द्वाराहाट में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ अंतत: पिंजरे में कैद हो गया है। वन विभाग उसकी जांच में जुट गया है।
उप प्रभागीय अधिकारी (एसडीओ) काकुल पुंडीर के अनुसार अल्मोड़ा वन प्रभाग के द्वाराहाट के कई गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ था। तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों की ओर से विभिन्न शिकायतें वनाधिकारियों को भेजी गयीं।
इसके पश्चात् मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के निर्देश पर ग्राम जमीनी पार (बुधीना), ईडा बारखाम में पिंजरा लगाया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात को तेंदुआ पिंजरे में सुरक्षित कैद हो गया।
उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम,1972 के सभी प्रावधानों का अनुपालन किया गया है। पशु चिकित्सकों द्वारा आगे विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ ही क्षेत्र में निगरानी हेतु कैमरा ट्रैप लगाये गये है। टीम द्वारा नियमित गश्त की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित