बहराइच , नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौली में रविवार की सुबह भेड़िए ने एक बार फिर हमला कर दो वर्षीय बालिका को दबोच लिया और खेत की ओर भाग गया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। लगभग 20 दिन बाद हुई इस दूसरी घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

प्रभारी निरीक्षक फखरपुर ब्रम्हा गौड़ के अनुसार ग्राम कंदौली निवासी राकेश की पुत्री शांति (उम्र लगभग 5 वर्ष) अपनी मां के साथ घर के अंदर सोई हुई थी। आज प्रातः लगभग पांच बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली, तभी अचानक एक जंगली जानवर - सम्भवतः भेड़िया - उसे उठा ले गया।सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर फखरपुर थाने की पुलिस टीम नें खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम के साथ ग्रामीण भी आसपास के खेतों और जंगलों में बालिका की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में भेंड़िये के हमले होने से ग्रामीणों में पहले से ही दहशत का माहौल बना हुआ था। दोबारा हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में जनजीवन को असुरक्षित बना दिया है।

स्थानीय प्रशासन ने वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है तथा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित