भीलवाड़ा , नवम्बर 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो मोटर साइकिलों के टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेड़लिया ग्राम से मुकेश माली और कालू प्रजापत मोटर साइकिल से पुलिस लाइन में डीजे बजाने के लिए आ रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल एक अन्य मोटर साइकिल से टकरा गई। इससे मुकेश माली और दूसरी मोटर साइकिल के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कालू प्रजापत और दूसरी मोटर साइकिल पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, दूसरी मोटर साइकिल के चालक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मामलार्ग्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित