भरतपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में डीग के कुम्हेर थाना क्षेत्र में रविवार को दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक बच्चा, एक महिला तथा दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग बरताई का नगला गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि चरण सिंह (55) उसका बेटा रामेश्वर सिंह (35) एक मोटर साइकिल पर और जितेंद्र (30) जितेंद्र की सास गुड्डी (45) और जितेंद्र का बेटा विशेष (छह) दूसरी मोटर साइकिल पर सवार थे। उसी दौरान पिचूमर एवं सिकरोरी गांव के बीच दोनों मोटर साइकिलें टकरा गयीं। आमने सामने की इस टक्कर से पांचों घायल हो गये। सभी घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां रामेश्वर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि चरण सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर भेज दिया गया। घायल जितेंद्र, गुड्डी और विशेष का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित