अलवर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में अलवर जिले के प्रतापगढ़- थानागाजी मार्ग पर सोमवार रात दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक शिक्षक की मौत हो गई एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के चांदपुर झिरी गांव के नित्यानंद कोली (50) थानागाजी के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे । कल थानागाजी में एक बैठक में शामिल होने के बाद शाम को करीब छह बजे वह मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे कि चौसला गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल की उनकी मोटरसाइकिल से भिडंत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि इससे वह और दूसरी माेटरसाइकिल पर सवार हरदेवा की ढाणी निवासी राजेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को प्रतापगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें जयपुर भेज दिया गया। जयपुर में नित्यानंद कोली की मौत हो गई जबकि राजेश की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित