भरतपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर की बालेर रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो महीनों से उत्पात मचाकर लोगों को आतंकित करने वाले भालू को वन विभाग दल ने क्यारदा कलां गांव से पकड़ कर करौली के जंगलों में छोड़ दिया है।
वन विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भालू पिछले दो दिनों से गांव में बीजासण माता मंदिर के सामने भोलाजी के चौक स्थित पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों से शहद खाने के लिए चढ़ा हुआ था। भीड़ और शोरगुल बढ़ने पर भालू पेड़ की और ऊंचाई पर चला गया। सूचना मिलने पर बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटाया। बालेर रेंजर की सूचना पर सवाई माधोपुर से मौके पर पहुंची ट्रेंकुलाइज स्पेशल टीम के विशेषज्ञ ने पेड़ पर चढ़कर भालू को ट्रेंकुलाइज किया। नीचे जाल बिछाकर उसे सुरक्षित उतार लिया गया। बाद में उसे उसके अनुकूल वातावरण वाले करौली के जंगलों में छोड़ दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित