अलवर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रायसिख परिवार के दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में एक वृद्धा की मौत हो गयी, जबकि करीब पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुबारिकपुर ग्राम पंचायत के रायसिख बास में सुबह साढ़े नौ बजे जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में दीपा बाई (62) की गोली लगने से मौत हाे गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को नौगांवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल चरण सिंह को अलवर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये और घटना की जांच की। पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित