श्रीगंगानगर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के समीप गांव बांडा में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 44 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृत दुहन ने रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने बांडा गांव के नजदीक सरकारी नर्सरी क्षेत्र में हरविंदरसिंह उर्फ ताड़ी (26 ) और चंद्रभान (33) को हिरासत में लिया। दोनों की तलाशी ली गयी तो उनके पास पांच सौ रुपये के 88 नकली नोट बरामद हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित