मुंबई , दिसंबर 22 -- बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी।

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' सुपरहिट रही है। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है। मेकर्स ने आज अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

मेकर्स ने फिल्म 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें अजय देवगन का किरदार कहता है, 'दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है। लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि पिछले सात सालों में जो कुछ हुआ, जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ में आ गई है। इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है, हर किसी का सही अलग है। मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब थक नहीं जाते, जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं, चौकीदार बनकर, पहरेदार बनकर, एक दीवार बनकर, क्योंकि कहानी अभी तक खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।'फिल्म के इस अनाउंसमेंट वीडियो के अंत में रिलीज डेट दो अक्टूबर 2026 बताई गई है। इस फिल्म को अभिषेक पाठक निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म दृश्यम 3 का निर्माण आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित