सिवनी, सितम्बर 29 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गनेरी में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि दो विधिविरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

घटना 27 सितंबर को सामने आई थी, जब प्रार्थी संदीप बेदी ने अपनी बुआ प्रागो बाई मरवैया और भाई निरंजन सरवैया के शव घर के बाथरूम के पास अस्त-व्यस्त हालत में मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी। घर की अलमारी टूटी और सामान बिखरा हुआ मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि वारदात का उद्देश्य चोरी था।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घात लगाए बैठे थे। मृतिका ने आहट पाकर शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसी बीच उसका पुत्र निरंजन बाहर आया, जिसे भी पकड़कर पटक दिया गया और गला दबाकर मार डाला गया। बाद में आरोपी नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों में कपिल कौरेती (22), मंजीत परते (21) और रिंकु मरकाम (25) शामिल हैं, जबकि 17 वर्षीय दो विधिविरुद्ध बालकों को भी पकड़ा गया।

आरोपियों से नगदी 30,900 रुपए, सोने-चांदी के जेवर, तीन एंड्रॉइड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 4.77 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और एसडीओपी नम्रता सोधिया के निर्देशन में थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ के नेतृत्व में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित