देहरादून , दिसंबर 24 -- देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन विभिन्न खेलो के फाइनल मैच खेले गए।

कार्यक्रम मे शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व सांसद नरेश बंसल ने सभी खिलाडियों से बातचीत करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आयोजित इस खेल महोत्सव मे हर स्तर पर खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिला है, रोज नए खिलाड़ी मैदान मे आ रहे है।

उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को सेवा पखवाड़े से शुरू हुए इस सांसद खेल महोत्सव मे पूरे भारत के सांसदो ने अपने क्षेत्रो मे इसे आयोजित कराया । अब इसका समापन 25 दिसम्बर को स्वर्गीय अटल जी की जन्म जंयती पर पूरे भारत मे एक साथ होगा।

गुरुवार को प्रधानमंत्री र्वचुअल माध्यम से समस्त आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करेंगें और खिलाडियों से बातचीत करेगें।

कल परेड ग्राउंड मे सांसद खेल महोत्सव के समापन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप समें शामिल होगें। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विजेता खिलाड़ियों व टीमो को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित