देहरादून , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टेशन (आईएसबीटी) के बाहर गुरुवार सुबह एक यात्री बस की चपेट में आने से एक राहगीर व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बस चंडीगढ़ रोडवेज की थी जबकि मृतक देहरादून का निवासी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज कोतवाली पटेलनगर अंतर्गत, करीब 10:00 बजे आईएसबीटी चौकी के सामने मोड़ पर एक राह चलते व्यक्ति को चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान स्वराज सिंह चौहान (67) निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी, देहरादून, के रूप में हुई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए बस चालक को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित