फर्रुखाबाद, सितंबर, 30 -- केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री वी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगता की सात श्रेणियां को बढ़कर 21 किया और दिव्यांग शब्द देकर, समाज में एक नई सोच की शुरुआत की है।

श्री वर्मा ने मंगलवार को यहां दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि श्री मोदी ने देश में दिव्यांगता के साथ श्रेणियां को बढ़कर 21 श्रेणियां में किया और दिव्यांग शब्द बेकार समाज में एक नई सोच की शुरुआत की है। एलिम्को द्वारा केंद्र सरकार राज्य सरकार सांसद निधि एवं कारपोरेट सोशल रिलायंस सीविलिटी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित