नयी दिल्ली , जनवरी 29 -- सरकार ने गुरुवार को लोक सभा में बताया कि देश भर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थापित करीब 1144 टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रश्न काल में कांग्रेस के ब्रजेन्द्र सिंह ओला के प्रश्न के उत्तर में बताया कि राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 174 टोल प्लाजा हैं, जहां एम्बुलेंस की सुविधा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस नहीं है तो उसकी जानकारी देने पर यह सुविधा उपलब्ध मुहैया करवायी जायेगी। उन्होंने बताया कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गाें पर 48 किलोमीटर पर एक टोल प्लाजा है, जबकि राजस्थान में इन राजमार्गाें पर 51 किलोमीटर पर टोल प्लाजा हैं।

श्री टम्टा ने भारतीय जनता पार्टी के गोपाल जी ठाकुर के सवाल के जवाब में बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का 25 प्रतिशत कार्य हो गया है और इसके इस वर्ष पूरा कर लिये जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दरभंगा एलीवेटेड कॉरिडोर का कार्य भी प्रगति पर है, जिसके पूरा हो जाने पर दरभंगा में यातायात की समस्या दूर हो जायेगी।

उन्होंने कांग्रेस के बेनी बेहनान के प्रश्न के उत्तर में बताया कि केरल के पलक्कड़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने से संबंधित एक समिति बनायी गयी थी, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के सदस्य भी थे। इस समिति की सिफारिशों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित