मुंबई/नयी दिल्ली , दिसंबर, 23 -- मुंबई स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (एचएनआरएफएच्) ने धीरूभाई अंबानी ऑक्यूपेशनल हेल्थ एवं कम्युनिटी मेडिकल सेंटर, जामनगर के सहयोग से देश में पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी कार्यक्रम की शुरुआत कर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मिसाल कायम किया है। इसे रिलायंस जियो की हाई-स्पीड डिजिटल कनेक्टिविटी का तकनीकी समर्थन प्राप्त है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य देश के गैर-महानगरीय और दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को अत्याधुनिक और विशेषज्ञ सर्जिकल सेवाएं उपलब्ध कराना है। जिससे मरीजों को जटिल सर्जरी के लिए बड़े शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। टेली-रोबोटिक तकनीक के माध्यम से मुंबई में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर दूरस्थ स्थानों पर रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे या स्थानीय डॉक्टरों को वास्तविक समय में मार्गदर्शन देंगे।

कार्यक्रम के तहत पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी गुजरात के जामनगर स्थित कम्युनिटी मेडिकल सेंटर में सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी का नेतृत्व एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के यूरोलॉजी-ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक ने किया।

यह पूरा प्लेटफॉर्म उन्नत रोबोटिक सिस्टम और सुरक्षित, तेज़ डिजिटल नेटवर्क पर आधारित है, जिससे सर्जरी के दौरान उच्च सटीकता, सुरक्षा और भरोसेमंद कनेक्शन सुनिश्चित होता है। इस प्रक्रिया में मुंबई और जामनगर की चिकित्सा टीमों ने मिलकर काम किया, जो तकनीक और टीमवर्क का सफल उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित