नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें लोकतंत्र तथा सामाजिक न्याय का अटूट समर्थक बताया और कहा कि वह देश की अंतरात्मा की सबसे निर्भीक आवाज़ों में से एक रहे हैं।
श्री मोदी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "भारत की सबसे निर्भीक अंतरात्मा की आवाज़ों में से एक और लोकतंत्र एवं सामाजिक न्याय के अटूट समर्थक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों को सशक्त बनाने और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया था। संपूर्ण क्रांति के उनके आह्वान ने एक सामाजिक आंदोलन को प्रज्वलित किया जिसका उद्देश्य समानता, नैतिकता और सुशासन पर आधारित राष्ट्र का निर्माण करना था।"प्रधानमंत्री ने लोकनायक की चिरस्थायी विरासत का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने विशेष रूप से बिहार और गुजरात में कई जन आंदोलनों को प्रेरित किया, जिससे पूरे भारत में सामाजिक-राजनीतिक जागृति आई। इन आंदोलनों ने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिलाकर रख दिया, जिसने आपातकाल लागू किया और संविधान को रौंद डाला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित