पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव आयोग द्वारा राज्य के विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव देशभर में 'चुनाव प्रक्रिया की जननी' साबित होगा।

श्री सिन्हा ने आज बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित 17 नवाचारों के कारण यह देश के सामने एक नजीर पेश करेगा। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि बिहार में लोक-आस्था के महापर्व छठ के ठीक बाद लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन होने जा रहा है। दो चरणों के इस चुनाव में आयोग ने पारदर्शिता, मतदाताओं की सुविधा और मतदान प्रक्रिया की शुचिता का विशेष ख्याल रखा है । निस्संदेह इसका सकारात्मक असर मतदान प्रतिशत और पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर दिखाई देगा । इससे निश्चित रूप से मतदाता नए उत्साह और ऊर्जा के साथ रफ्तार पकड़ चुके बिहार में विकास को अधिक गति देने के लिए मतदान करेंगे ।

श्री सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास की नीति, नीयत और नेतृत्व के साथ जनता के बीच जाएगी, जबकि दूसरी ओर आतंक, उन्माद और परिवारवाद के पोषकों का दिशाहीन गठबंधन है । इसलिए यह चुनाव सुशासन और सत्ता-सामंतों के बीच विकल्प के चयन का चुनाव साबित होगा । निश्चित रूप से बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार के पक्ष में जनादेश पर मुहर लगाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित