लखनऊ , नवम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के नौनिहाल ही भारत का वास्तविक भविष्य हैं, और इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण तथा व्यापक अवसर उपलब्ध कराना हम सबका कर्तव्य है।

उपमुख्यमंत्री रविवार को आईआईएम रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर के 41वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से भारत विकास के स्वर्णिम दौर में प्रवेश कर चुका है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश शिक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान, तकनीक और अर्थव्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और हमारा ग्रोथ रेट आठ प्रतिशत से अधिक है, जो भारत की मजबूती का स्पष्ट संकेत है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा जब देश के बच्चे और युवा कठोर परिश्रम, अनुशासन, सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह 'चाबी' है जो हर ताले को खोलती है और व्यक्ति की सोच, समझ तथा दृष्टिकोण को परिष्कृत करती है। शिक्षा ही रोजगार, नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और तकनीकी क्षमता को विकसित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित