कोलकाता , अक्टूबर 02 -- पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दुर्गा की मूर्ति से सोने के आभूषण चुराने के आरोप में दो वर्दीधारी व्यक्तियों और एक बाहरी व्यक्ति को सामुदायिक पूजा के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यह चोरी एकलखी गांधी मोड़ पर गाजोल ब्लॉक सामुदायिक पूजा के दौरान हुई, जहां मूर्ति को सोने के आभूषणों से सजाया गया था।
आयोजकों ने बुधवार की शाम को देखा कि दुर्गा की मूर्ति से आभूषण गायब हैं और उन्होंने तुरंत गाजोल पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच में पंडाल के अंदर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आभूषण चुराते हुए दो वर्दीधारी व्यक्तियों की पहचान की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित